Monday, September 15, 2025

CG: मध्यप्रदेश-छग सीमा पर मिले 40 लाख रुपए… तलाशी के दौरान कार से किया गया जब्त, व्यापारी नहीं दिखा सका कोई वैध दस्तावेज

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर MCB जिले की खोंगापानी पुलिस ने जांच अभियान के दौरान एक कार से 40 लाख रुपए नगद बरामद किए। गुरुवार रात नेशनल हाईवे- 43 पर घुटरीटोला बैरियर पर पुलिस मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी।

नगद रकम लेकर आने वाला युवक सूरजपुर का बड़ा व्यवसायी है। नगदी का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया है। झगराखांड थाना प्रभारी प्रद्युम्न तिवारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एमसीबी एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है।

खोंगापानी चौकी प्रभारी मनीष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश की ओर से आ रही वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान अनूपपुर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही मारूति सियाज कार क्रमांक सीजी 04 एनवाई 0880 को रोककर जांच की गई, तो कार की डिक्की में प्लास्टिक के बोरे में 40 लाख रुपये नगद मिले। कार सवार अभिषेक गोयल पिता घनश्याम दास गोयल (41) निवासी सूरजपुर नगद रकम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

जिसके बाद पुलिस ने 40 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। नगद जब्ती की सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है।

व्यापारियों से वसूली की है रकम

सूरजपुर निवासी अभिषेक गोयल बड़े व्यापारी हैं और उनका रोलिंग मिल और राइस मिल है। उनका कारोबार मध्यप्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया तक फैला हुआ है। अभिषेक गोयल ने पुलिस को बताया कि ये रकम व्यापारियों को दिए गए सामानों की वसूली का है। हालांकि वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके कारण राशि जब्त की गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान, लौटी परिवार की मुस्कान

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने विकासखंड गीदम अंतर्गत...

                                    रायपुर : युक्तियुक्तकरण : दुर्ग जिले में 366 शिक्षक पदांकित

                                    रायपुर: दुर्ग जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही...

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                                    कोरिया जिले में योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories