सूरजपुर: जिले के रामपुर के पास यात्री बस से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा प्रेमनगर-सूरजपुर मुख्य मार्ग पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रामानुजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रामदयाल बसोर (45) रामपुर का रहने वाला है। उसने एक दिन पहले इसी बस से यात्रा की थी। इसी दौरान उसने अपना बैग बस में छोड़ दिया था। शनिवार सुबह 10 बजे ग्रामीण अपने बैग का पता करने निकला। उसने देखा कि बस चलने लगी है, इस पर ग्रामीण ने दौड़कर उसमें चढ़ने की कोशिश की।
इस दौरान बस के आगे बढ़ जाने से व्यक्ति नीचे गिर पड़ा और गाड़ी का पिछला चक्का उसके ऊपर चढ़ गया। हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मृत ग्रामीण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।