- चेहरे पर मुस्कान लिए वृद्धजनों ने चुनई चिरई सेल्फी जोन में खिंचवाई सेल्फी
सूरजपुर:अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सूरजपुर के मंगल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें 200 वरिष्ठजन उपस्थित थे । चुनई चिरई सेल्फी जोन में वृद्ध जनो द्वारा चेहरे पर मुस्कान लिए सेल्फी भी खिंचवाई गई। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अपील भी किये। इस अवसर पर उनका सम्मान भी किया गया।