Sunday, January 11, 2026

              CG: SP ने 6 थाना प्रभारियों का किया ट्रांसफर… 2 टीआई प्रमोशन के बाद हटे, पुलिस लाइन में पदस्थ 3 निरीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी

              दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा।

              DURG: दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने 6 थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, प्रमोट हुए दो थाना प्रभारियों को थाने की जिम्मेदारी से हटाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में पदस्थ 3 निरीक्षक को नई जिम्मेदारी मिली है।

              दुर्ग SP ने 4 अक्टूबर को तबादला आदेश जारी किया। तबादला आदेश के मुताबिक, हाल ही में प्रमोशन पाकर डीएसपी बने निरीक्षकों को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी से हटाया गया है। जामुल थाने के सीनियर टीआई याकूब मेमन की जगह कुम्हारी में पदस्थ टीआई केशव राम कोशले को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह वैशाली नगर के टीआई का प्रमोशन होने के बाद उनकी जगह नेवई की थाना प्रभारी ममता अली शर्मा को वहां की जिम्मेदारी दी गई है।

              एसपी दुर्ग द्वारा जारी किया गया तबादला आदेश।

              एसपी दुर्ग द्वारा जारी किया गया तबादला आदेश।

              आदेश के मुताबिक, छावनी थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय को प्रभारी डीएसबी/डीसीबी/डीसीआरबी बनाया गया है। रक्षित केंद्र में पदस्थ सोनल ग्वाला को छावनी थाने का प्रभार दिया गया है। इसी तरह रक्षित केंद्र में पदस्थ संजीव मिश्रा कुम्हारी थाना प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केंद्र में पदस्थ प्रशांत मिश्रा को नेवई का थाना प्रभारी बनाया गया है।

              डीएसपी क्राइम राजीव शर्मा बने डीएसपी हेडक्वार्टर।

              डीएसपी क्राइम राजीव शर्मा बने डीएसपी हेडक्वार्टर।

              जिले से कई अधिकारी बदले

              दुर्ग एसपी के तबादला आदेश के साथ ही राज्य शासन से भी बड़ी संख्या में डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, दुर्ग जिले में पदस्थ डीएसपी क्राइम राजीव शर्मा डीएसपी हेडक्वार्टर बनाया गया है।

              वहीं कांकेर में पदस्थ डीएसपी अनुराग झा को दुर्ग ट्रांसफर किया गया है। अभी उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, यह तय नहीं है। इसी तरह उप पुलिस अधीक्षक रेडियो रेंज भिलाई अरुण गजपाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूर संचार शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर बनाया गया है। सहायक सेनानी 7वीं वाहिनी, छसबल भिलाई ममता देवांगन को उप सेनानी, 11वीं वाहिनी छसबल जांजगीर बनाया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोहन खेती में निवेश कर बढ़ा रहे उत्पादन

                              अतिरिक्त आय से मिल रही राहतसमर्थन मूल्य पर धान...

                              रायपुर : वनमंत्री केदार कश्यप से बीजापुर के पंच-सरपंचों ने की सौजन्य भेंट

                              ग्रामीण विकास एवं सुशासन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने...

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              Related Articles

                              Popular Categories