KORBA: कोरबा में बड़ी मात्रा में चांदी की पायल सड़क किनारे बाइक सवार फेंक कर भाग गया, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। चेकिंग अभियान के दौरान दर्री पुलिस ने जेवर जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर के पास पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। अचानक एक व्यक्ति आकर पुलिस को बताया कि सड़क किनारे बाइक सवार कुछ पोटली फेंककर भागा है।
सड़क किनारे जेवर फेंककर भागा बाइक सवार।
भारी मात्रा में पोटली में बंधे मिले पायल
इस दौरान पुलिस सतर्क हो गई और मौके पर पहुंची। पोटली खोलकर देखा तो चांदी के पायल भारी मात्रा में पोटली में बंधे हुए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सामान चुनावी प्रपंच से जुड़ा हो सकता है। वास्तविकता क्या है, यह जानने के लिए लोग काफी बेचैन हैं।
पुलिस ने चांदी के जेवर जब्त किए।
वाहनों की लंबी कतार लगी
दर्री थाना प्रभारी चमन लाल सिंह ने बताया शाम 5:00 बजे लगभग गोपालपुर मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इस दौरान अज्ञात शख्स सड़क किनारे फेंककर भागा है।
बड़ी मात्रा में खेत किनारे से चांदी के जेवर जब्त।
जब्त चांदी की कीमत 4 लाख
पुलिस ने बताया कि जब्त चांदी की कीमत लगभग 4 लाख लगभग है। मामले की जांच कर रही है। इसे किसने फेंका है जानकारी जुटाई जा रही है।