Tuesday, September 16, 2025

CG: JSW प्लांट में बड़ा हादसा… फ्लाई ऐश में दबकर ट्रक ड्राइवर की मौत, लोडर ने बिना देखे कर दिया अनलोड

रायगढ़: जिले के नहरपाली स्थित JSW पावर प्लांट में फ्लाई ऐश में दबकर ट्रक चालक की मौत हो गई। प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को लोडिंग प्वाइंट पर गाड़ियों में लोड किया जा रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ। मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, JSW पावर प्लांट में सोमवार रात कामाक्षी ट्रांसपोर्ट का हाईवा प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश के परिवहन के लिए आया था। लोडिंग प्वाइंट पर लोडर से फ्लाई ऐश गाड़ी में डंप किया जा रहा था। इस दौरान ट्रक का ड्राइवर सोनू यादव (22) गाड़ी के पिछले हिस्से में तिरपाल बिछा रहा था, तभी पीछे से आ रहे लोडर ने ड्राइवर के ऊपर ही फ्लाई ऐश को अनलोड कर दिया।

रातभर ड्राइवर सोनू गर्म फ्लाई ऐश के नीचे दबा रहा, इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह लोगों को मिली। मृतक सोनू डभरा के खम्हारडीह का रहने वाला था।

रातभर ड्राइवर सोनू गर्म फ्लाई ऐश के नीचे दबा रहा, इससे उसकी मौत हो गई।

रातभर ड्राइवर सोनू गर्म फ्लाई ऐश के नीचे दबा रहा, इससे उसकी मौत हो गई।

खास बात यह है कि लोडर चालक को हादसे का पता ही नहीं चला। सुबह लोगों ने ट्रक को अनलोड करने के दौरान चालक को लापता देखा और तलाश शुरू की, तो उसका शव ट्रक पर देखा, जिसके बाद प्लांट प्रबंधन और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मंडागाँव में स्टापडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ 59 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृतिे

                                    50 हेक्टेयर जमीन को मिलेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश स्तर पर सघन छापामार कार्यवाही

                                    एक सप्ताह में 77 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षणरायपुर: राज्य...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories