Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़BIG NEWS: नेतन्याहू ने मोदी को फोन किया... PM बोले- हम हर...

BIG NEWS: नेतन्याहू ने मोदी को फोन किया… PM बोले- हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ; इजराइल में हमास से लड़ने के लिए यूनिटी गवर्नमेंट बनेगी

नईदिल्ली: हमास के खिलाफ जंग के चौथे दिन इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। इस दौरान उन्होंने PM मोदी को जंग के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ हैं। हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं।

इससे पहले इजराइल की सेना ने घोषणा की- हमने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर उसे पूरी तरह से सील कर दिया है। सेना ने रातभर गाजा में 200 जगहों पर स्ट्राइक की। अब तक हमास के 1500 लड़ाके मारे जा चुके हैं। वहीं, जंग में इजराइल के 123 सैनिकों की मौत हो चुकी है।

इजराइल में 1973 के बाद पहली बार यूनिटी गवर्नमेंट बनेगी। इसके लिए सत्ताधारी लिकुड पार्टी के गठबंधन ने हामी भर दी है। यानी इजराइल में ऐसी सरकार बनेगी, जिसमें सभी पार्टियां शामिल होंगी। यूनिटी गवर्नमेंट या वॉर कैबिनेट जंग के वक्त बनती है।

दूसरी तरफ हमास के हमलों में थाईलैंड के अब तक 18 नागरिकों की मौत हो चुकी है। कई लोग लापता हैं। रात भर इजराइल ने गाजा पर हमले किए। जवाब में हमास ने धमकी दी है कि वो इजराइल से पकड़े गए करीब 150 बंधकों की हत्या कर देगा।

नेतन्याहू बोले- हम पर जंग थोपी गई, अब इसे हम ही खत्म करेंगे
जंग के बीच नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमले कर बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।

PM नेतन्याहू ने कहा- हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया। हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे। इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है।

7 अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग में अब तक कुल 1,665 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2300 लोग घायल हैं। वहीं गाजा पट्टी में 140 बच्चों, 120 महिलाओं समेत 765 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 3,726 लोग घायल भी हुए हैं। इसके अलावा इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में हमास के 1500 लड़ाकों को भी मार गिराया है।

सबसे पहले इजराइल और हमास के हमलों से जुड़े ये 4 फुटेज देखिए…

फुटेज गाजा की है, जहां इजराइल के हमलों से घर-बिल्डिंग और मस्जिद तक तबाह हो चुके हैं।

फुटेज गाजा की है, जहां इजराइल के हमलों से घर-बिल्डिंग और मस्जिद तक तबाह हो चुके हैं।

इजराइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार हमला किया। ये फुटेज इजराइल की डिफेंस फोर्स ने शेयर किया।

इजराइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार हमला किया। ये फुटेज इजराइल की डिफेंस फोर्स ने शेयर किया।

इजराइल के बॉर्डर इलाके में हमास के लड़ाकों ने निहत्थे लोगों पर गोलीबारी की।

इजराइल के बॉर्डर इलाके में हमास के लड़ाकों ने निहत्थे लोगों पर गोलीबारी की।

सोमवार को हमास ने गाजा बॉर्डर के पास इजराइल के रिहायशी इलाके में कई हमले किए।

सोमवार को हमास ने गाजा बॉर्डर के पास इजराइल के रिहायशी इलाके में कई हमले किए।

इजराइल ने अब तक गाजा में 1707 जगहों पर किए हमले
टाइम्स ऑफ इजराइल ने हिब्रू मीडिया के हवाले से बताया कि इजराइल शनिवार को जंग की शुरुआत से लेकर अब तक गाजा में 1,707 टारगेट्स पर हमला कर चुका है। इस दौरान करीब 475 रॉकेट सेंटर्स, 23 स्ट्रैटजिक साइट्स और 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजराइली सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात पुष्टि की कि लेबनानी सीमा पर संघर्ष के दौरान एक डिप्टी सेना कमांडर की मौत हो गई है।

अब देखिए गाजा पर इजराइल के हमले और तबाही की तस्वीरें…

गाजा के अल-शिफा अस्पताल में जंग के दौरान घायल हुए बच्चों को भर्ती कराया गया।

गाजा के अल-शिफा अस्पताल में जंग के दौरान घायल हुए बच्चों को भर्ती कराया गया।

गाजा पर इजराइल के हमले में अहमद यासीन मस्जिद तबाह हो गई।

गाजा पर इजराइल के हमले में अहमद यासीन मस्जिद तबाह हो गई।

इजराइल ने गाजा की पश्चिमी मस्जिद पर वॉरप्लेन से हमला किया। इस दौरान कई लोग सीढ़ियों के नीचे छिपते दिखे।

इजराइल ने गाजा की पश्चिमी मस्जिद पर वॉरप्लेन से हमला किया। इस दौरान कई लोग सीढ़ियों के नीचे छिपते दिखे।

गाजा पर इजराइली हमले में कई घर तबाह हो गए। लोग अपने बच्चों को लेकर बाहर भागते नजर आए।

गाजा पर इजराइली हमले में कई घर तबाह हो गए। लोग अपने बच्चों को लेकर बाहर भागते नजर आए।

गाजा पट्टी में जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर इजराइल के हवाई हमले के बाद फिलिस्तीनियों ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला।

गाजा पट्टी में जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर इजराइल के हवाई हमले के बाद फिलिस्तीनियों ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला।

दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
इजराइल-हमास जंग को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास और चाबड हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कतर ने हमास के अधिकारियों से जंग में कैद किए गए लोगों के बारे में बात की। उन्होंने इजराइली महिला और बच्चों की रिहाई के बदले 36 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को स्वैप करने पर चर्चा की।

दूसरी तरफ मिस्र भी लगातार दोनों पक्षों से जंग रोकने के लिए बातचीत कर रहा है। उसने हमास से बंधकों को प्रताड़ित नहीं करने को कहा है। इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने कहा- जंग की स्थिति में विरोधी पार्टी को राजनीति से कोई मतलब नहीं है। हम आर्मी और सरकार को पूरा सपोर्ट करते हैं।

जंग से जुड़े अहम अपेडट्स…

  • ​​​​​​अमेरिका में ​सोमवार रात इजराइल के समर्थन में व्हाइट हाउस को नीले और सफेद की लाइट से उजागर किया गया।
  • पेरिस का एफिल टावर भी इजराइल के झंडे के रंग (नीला और सफेद) में रंगा दिखा।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल-हमास की जंग के मुद्दे पर दोपहर 1 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) संबोधित करेंगे।
  • अमेरिका ने कहा – फिलहाल ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है जो बता पाए कि इजराइल पर हमास के हमले के पीछे ईरान का हाथ हो।
  • अर्जेंटीना के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जंग में उनके करीब 7 नागरिकों की मौत हो गई है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular