धमतरी: पूर्व विधायक सोमप्रकाश गिरी के बेटे और बीजेपी कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी (50 वर्ष) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि संपत्ति विवाद में उसके ही दो सगे भाईयों ने मिलकर हत्या की है। जबकि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर पुलिस के संरक्षण में हत्या होने का दावा किया था। भाजपाइयों ने थाने में हंगामा भी किया था।
एसडीओपी केके वाजपेई ने बताया कि कुरूद में 15 अक्टूबर को सुबह करीब 5.30 बजे हेमगिरी और हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी अपने 2 गाड़ियों में लगभग 8 से 10 युवकों के साथ पहुंचे। चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के घर में घुसकर डंडे और रॉड से हमला कर दिया। पत्नी अर्चना गिरी गोस्वामी के साथ भी मारपीट की।
पूर्व विधायक सोमप्रकाश गिरी के बेटे और बीजेपी कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की उसके सगे भाईयों ने हत्या कर दी।
चन्द्रशेखर गिरी की मौत, पत्नी का पैर फ्रेक्चर
पति-पत्नी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया, जहां से गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया। इस बीच रास्ते में संबलपुर के पास चन्द्रशेखर गिरी की मौत हो गई, जबकि पत्नी अर्चना गिरी का पैर फ्रेक्चर है। जिसका इलाज चल रहा है।
चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और दोनों भाई पर 27 केस दर्ज- एएसपी
एएसपी मधुलिका सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर और 2 आरोपी तीनों सगे भाई है। संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मृतक चंद्रशेखर, उनकी पत्नी अर्चना गिरी और हेमेंद्र गिरी, हेमगिरी के खिलाफ लगभग 27 एफआईआर दर्ज है।
इनमें आराेपी हेमेंद्र गिरी गोस्वामी पर 4 केस, हेमगिरी गोस्वामी पर 6 केस, चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी पर 12 एफआईआर और उनकी पत्नी अर्चनागिरी गोस्वामी पर 5 केस कुरूद थाने में दर्ज है।चंद्रशेखर की हत्या मामले में पुलिस ने दो सगे भाई समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चंद्रशेखर के हत्या के आरोप में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर का ट्वीट
अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘धमतरी जिले के कुरुद क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की हत्या हुई है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की आज हत्या कर दी गई। इसके पहले भी उन पर हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने उन हमलावरों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया।’
आगे उन्होंने लिखा था कि ‘पुलिस अरारी फरारी दिखाती रही। आगे चुनाव में पुलिस के संरक्षण में और भी हत्या हो सकती है। निष्पक्ष चुनाव के लिए SP, SDOP और कुरुद विधानसभा के सभी थानेदारों को हटाया जाए और सभी बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया जाए।’
हत्या में इस्तेमाल हथियार और कैश पुलिस ने जब्त किया है।
हाथ-पैर तोड़ने एक लाख की मिली थी सुपारी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों ने चंद्रशेखर के साथ मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने और घर खाली कराने के लिए एक लाख रुपए सुपारी दी गई थी। घटना के बाद 20 हजार रुपए नगद और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गए थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन कार जब्त किया है।
ये 10 आरोपी हुए गिरफ्तार
- हेमगिरी गोस्वामी पिता स्व. सोमप्रकाश गिरी गोस्वामी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी।
- हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी पिता स्व. सोमप्रकाश गिरी गोस्वामी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी।
- शेख नादिम पिता शेख नादिर उम्र 31 वर्ष निवासी विधानसभा रोड मोवा थाना पंडरी रायपुर जिला रायपुर।
- समीर बाग पिता देवो बाग उम्र 20 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायुपर।
- रिखी राम ध्रुव पिता ताम्रध्वज ध्रुव उम्र 18 वर्ष निवासी मोवा कांपा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।
- मोहम्मद अब्दुल माजीर खान पिता स्व. मो. अब्दुल हकीम खान उम्र 36 वर्ष निवासी मोवा पुरानी बस्ती रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।
- सुनील वर्मा पिता कौशल वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी मोवा कांपा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।
- जलधर बाग पिता देवो बाग उम्र 22 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।
- नुहरूददीन पिता गुलाम मोहीनुददीन उम्र 31 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।
- मनीष वर्मा पिता ईतवारी वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर।
पुलिस ने आरोपियों के पास से महिन्द्रा थार के CG 04 PF 6897, महिन्द्रा एक्सयूवी 500 क्रमांक CG 17 KH 8321, मित्सुबिशी केडिया के GJ 01 KP 2583, 8 फोन, डीवीआर, वाईफाई राउटर, 20 हजार रुपए डकैती के रकम, 70 हजार रुपए सुपारी के रकम और मारपीट में इस्तेमाल हथियार जब्त किया है।