Tuesday, December 30, 2025

              CG: सट्टा पट्टी के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार… नगद और मोबाइल भी जब्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

              रायगढ़: पुलिस ने 6 हजार 660 रुपए की सट्टापट्टी के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ITI कॉलोनी के पास दिलेश्वर भारती और चंदन साहू सट्टा पट्टी लिख रहे थे। इसकी सूचना पर चक्रधरनगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और रंगेहाथों दोनों के साथ-साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

              जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई कॉलोनी के पास 2 युवक दिलेश्वर भारती और चंदन साहू सट्टा पट्टी लिख रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छापा मारा।

              सट्टा लिखते हुए 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

              सट्टा लिखते हुए 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

              पुलिस ने इनमें से 2 युवकों को सट्टापट्टी लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिलेश्वर भारती की तलाशी लेने पर 6 हजार 600 रुपए बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

              इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव अहेर, उप निरीक्षक जीएल साहू, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, समुंद रनकर, रवि साय साइबर सेल के राजेश पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र जटवार, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, नवीन शुक्ला, प्रताप बेहरा, नरेश रजत शामिल रहे।

              सट्टा पट्टी लिखते पकड़े गए आरोपी

              1- दिलेश्वर भारती (24) निवासी रामभांठा थाना कोतवाली रायगढ़। 2- चंदन साहू (34) निवासी केवडाबादी थाना कोतवाली रायगढ़। 3- विराट महंत (24) निवासी बोईरदादर विनोबा नगर थाना चक्रधर नगर रायगढ़। 4- संकीर्तन पटेल (32) निवासी मोदीनगर थाना चक्रधरनगर। 5- शाहरुख खान (21) निवासी बस स्टैंड मधुबन पारा थाना कोतवाली रायगढ़। 6- शिवकुमार कुर्रे (25) निवासी लक्ष्मीपुर थाना कोतवाली रायगढ़।


                              Hot this week

                              रायपुर : श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान का शुभारंभ

                              उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बैंक एकाउंट एवं क्यूआर कोड...

                              रायपुर : धान उपार्जन केंद्रों की सुव्यवस्थित व्यवस्था से किसानों को राहत

                              किसान राजेंद्र प्रसाद ने धान खरीदी प्रक्रिया की सराहना...

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              Related Articles

                              Popular Categories