Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: दो कारों से बरामद हुई 3.60 लाख की अवैध शराब... मध्यप्रदेश...

              CG: दो कारों से बरामद हुई 3.60 लाख की अवैध शराब… मध्यप्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे छत्तीसगढ़, मनेंद्रगढ़ पुलिस ने किया जब्त

              मनेंद्रगढ़: एमसीबी जिले की मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस ने दो कारों से 57 पेटी शराब जब्त की है। दोनों कारों में मध्यप्रदेश से शराब लाई जा रही थी। जब्त अवैध शराब की कीमत करीब तीन लाख 70 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है। मामले में कार सवार चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है। मनेंद्रगढ़ पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलिंग के दौरान सिद्धबाबा घाट के नीचे नेशनल हाईवे मार्ग 43 पर वाहनों की जांच के दौरान बलेनो वाहन क्रमांक सीजी 13 एक्यू 6658 को रोका। जांच में कार में 27 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। कार में मध्यप्रदेश से लाई जा रही रायल स्टेज, मैकडावल नंबर वन, एवं गोवा ब्रांड की 27 पेटी शराब मिली। कार में 241 लीटर शराब की कीमत 189240 रूपये बताई गई है। वे शराब परिवहन का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने कार सवार आरोपी राकेश जायसवाल (23) एवं शाहिद (28) दोनों निवासी मनेन्द्रगढ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कार को भी जब्त कर लिया गया है।

              शहर में पकड़ी गई दूसरी कार
              मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश से आ रही सेंट्रो कार सीजी 06 बी 3600 को शहर में रोककर तलाशी ली तो कार में 30 पेटी गोवा शराब लोड मिली। 270 लीटर शराब की कीमत एक लाख 80 हजार रुपये बताई गई है। शराब मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी। पुलिस ने कार सवार अमित यादव (32) निवासी मोहन नगर दुर्ग तथा छबीलाल (21) निवासी कबीरधाम को गिरफ्तार कर कार जब्त कर लिया है।

              चारों आरोपियों को भेजा गया जेल
              पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर के नेतृत्व में एएसआई राकेश शर्मा, किशन चौहान की टीम सक्रिय रही।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular