Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आज 50 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल…

  • रामपुर से 10, कोरबा 18, कटघोरा 15 एवं पाली-तानाखार से 7 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन जमा

कोरबा (BCC NEWS 24): विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु आज नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। कल 31 अक्टूबर को जमा किये गये नामांकन की जांच होगी। गुरूवार दो नवंबर को नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों की फाइनल सूची प्रकाशित होगी।  अब तक विधानसभा रामपुर से 10 कोरबा से 18 कटघोरा से 15 एवं विधानसभा पाली-तानाखार से 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है।

विधानसभा कोरबा से श्री जयसिंह अग्रवाल-इंडियन नेशनल कांग्रेस, धनंजय सिंह चंद्रा-बहुजन समाज पार्टी, श्री सुनील सिंह – कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, श्री मदन लाल चंद्रा- बलीराजा पार्टी, श्री रज्जाक अली-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्री घनश्याम चंद्रा- निर्दलीय, श्री लखन लाल देवांगन- निर्दलीय, श्री सेवकराम अंचल(अंचल भैय्या)- निर्दलीय, श्री सुनील कुमार तायल-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री रनबीर आदिले-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, श्री शेरे हक-निर्दलीय, श्री राजकुमार दुबे- लोक जनशक्ति पार्टी, श्री पुरन लाल साहू- निर्दलीय, श्री सिमॉन फ्रान्सीश- निर्दलीय, श्री प्रवीण मसीह-निर्दलीय, श्री अंकित अग्रवाल- निर्दलीय, श्री मिर्जा मुस्ताक अहमद-निर्दलीय, श्री अश्वनी कश्यप-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)ने नामांकन जमा किया।

कटघोरा विधान सभा से श्री सुदामा राम यादव – निर्दलीय, श्री पुरूषोत्तम कंवर- इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री चंद्रकांत डिक्सेना- आम आदमी पार्टी, श्री प्रकाश दास महंत- आम आदमी पार्टी, श्री प्रेमचंद पटेल- भारतीय जनता पार्टी, श्री भुनेश्वर सिंह श्रोते- गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, इंजीनियर सत्यजीत कुर्रे- बहुजन समाज पार्टी, श्री कल्याण सिंह तंवर- छत्तीसगढ़िया पाटी, श्री जवाहर सिंह कंवर- कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्किसस्ट), श्री मिलन दास दीवान- गण सुरक्षा पार्टी, श्री सपूरन दास कुलदीप- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, श्री रविन्द्र महंत- निर्दलीय, श्री अजय सिंह- निर्दलीय, श्री दिलीप कंवर- अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया, श्री रवि कुमार रजक- निर्दलीय ने नामांकन जमा किया।

रामपुर विधानसभा से श्री जगत राम राठिया-बहुजन समाज पार्टी, फूलसिंह राठिया- इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री वेदलाल धनवार- निर्दलीय, श्री बिरेश्वर साय पैकरा- निर्दलीय, श्री ननकीराम कंवर-भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती निर्मला देवी कंवर- भारतीय जनता पार्टी, श्री बालमुकुंद राठिया- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्री रामदयाल उरांव- निर्दलीय, श्री कन्हैया आनंद कंवर- हमर राज पार्टी, श्री अलेक्जेंडर टोप्पो- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नामांकन जमा किया।

पाली-तानाखार विधानसभा से श्री देवराज सिंह मरकाम – छत्तीसगढ़िया पार्टी,  श्री रामदयाल उइके – भारतीय जनता पार्टी, श्री छत्रपाल सिंह कंवर – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्री बाबूसिंह कंवर- निर्दलीय, श्री छबिराज- निर्दलीय, श्री शिवरात सिंह पैंकरा-जोहार छत्तीसगढ, ़श्रीमती श्यामबाई धनवार- निर्दलीय ने नामांकन जमा किया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories