Tuesday, September 16, 2025

CG: सड़क हादसे में डांसर की मौत, 2 घायल… प्रोग्राम खत्म कर बाइक से लौट रहे थे तीनों, ट्रक ने रौंदा; 30 मीटर तक घसीटा

CHHATISGARH/BIHAR: भोजपुर में बुधवार सुबह सड़क हादसे में एक डांसर की मौत हो गई। हादसे में उसकी एक साथी डांसर और युवक (बैंड बजाने वाला) गंभीर रूप से घायल है। तीनों गोवर्धन पूजा में डांस प्रोग्राम कर के बाइक से लौट रहे थे। बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर बाइक को 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद वो फरार हो गया।

डांसर और युवक की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।

डांसर और युवक को पटना रेफर किया गया है।

डांसर और युवक को पटना रेफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ की हैं दोनों डांसर

मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के देवढ़ी थाना क्षेत्र के बालू गांव की कान्हा की बेटी नगमा (16) के रूप में हुई है। वह पेशे से डांसर थी। अक्टूबर महीने में ही शाहपुर के नैना आर्केस्ट्रा में डांस सीखने आई थी। दूसरी डांसर रोशनी कुमारी(27) भी छत्तीसगढ़ से ही है। वो दुर्ग जिले के खेरागढ़ गांव की रहने वाली है। उसके पिता का नाम गोपीचंद है।

डांसर और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

डांसर और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल युवक देवनाथ सिंह(35) पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम भगवान सिंह है। रोशनी कुमारी डांसर है जबकि देवनाथ सिंह ऑर्केस्ट्रा में बैंड बजाने का काम करता है।

घायल युवक देवनाथ सिंह के पिता भगवान सिंह ने बताया किमोथी गांव में गोवर्धन पूजा को लेकर प्रोग्राम था। जिसमें चार नर्तकी समेत पूरी टीम गई हुई थी। देवनाथ शाहपुर से अपने नैना ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम कर रही रोशनी कुमारी और नगमा को डांस करने के लिए मंगलवार की शाम बाइक से अपने गांव लेकर आया था।

घायल डांसर रोशनी भी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है।

घायल डांसर रोशनी भी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है।

प्रोग्राम खत्म होने के बाद बुधवार की सुबह जब बाइक से दोनों को शाहपुर छोड़ने के लिए जा रहा था। उसी दरमियान गणपत टोला के पास बेलगाम ट्रक ने उन्हें पीछे से रौंदते हुए करीब तीस मीटर तक घसीटा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories