Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा ट्रिपल मर्डर: पूर्व गृहमंत्री ने बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार...

कोरबा ट्रिपल मर्डर: पूर्व गृहमंत्री ने बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार को कोसा..हत्या को बताया बेहद दर्दनाक और क्रुरतापूर्ण…

कोरबा जिले के भैसमा में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. प्यारेलाल कंवर के पुत्र समेत तीन परिजनों की हत्या के बाद परिजनों से मिलने घटनास्थल पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार की तीखी आलोचना की है।

रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर समेत अन्य परिजनों की हत्या के मामले में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लगातार अपराध हो रहे हैं। भैंसमा में घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री कंवर ने पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. श्री कंवर के परिजनों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस हत्या को उन्होंने बेहद दर्दनाक और क्रुरतापूर्ण अपराध बताया। उन्होंने घटना की निंदा करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार को यह कहते हुए कोसा है कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस ट्रिपल मर्डर के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है।

गौरतलब है कि सुबह लगभग 5 बजे अविभाजित मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर और पुत्री आशी पर अज्ञात हमलावरों ने घर घुसकर, धारदार हथियार से हमला करते हुए तीनों की जान ले ली है। मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की है। मौके पर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री व कोरबा के विधायक जय सिंह अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे। कंवर परिवार, ग्रामीण और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से उन्होंने इस दर्दनाक घटना बाबत जानकारी हासिल की। जयसिंह अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पुलिस अधिकारियों से भी इस बाबत चर्चा की। अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया है कि शीघ्र अतिशीघ्र हत्यारों का पता लगाया जाना चाहिए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular