Friday, October 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पैसे बांटने के आरोप में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई... 10 युवकों...

कोरबा: पैसे बांटने के आरोप में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई… 10 युवकों ने स्टिक-रॉड से किया हमला, सिर पर आई चोटें; थाने में हुई शिकायत

KORBA: कोरबा में रामपुर क्षेत्र के बरबसपुर पंडरीपानी इलाके में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पैसे बांटने के आरोप में 10 युवकों ने बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं से मारपीट की थी। स्टिक, रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने पंडरी पानी बरबसपुर के पास चुनाव कार्यालय बनाया था, जहां से आसपास के इलाकों के लिए काम किया जा रहा था। तभी 16 नवंबर को बाइक पर सामान होकर 10 लड़के पहुंचे।

रुपए बांटने की बात कहते हुए दौलत राम पटेल और नंद झरोखा से मारपीट की। जिससे दोनों को चोट आई। उनके बोलेरो वाहन को भी क्षति पहुंची।

पैसे बांटने के आरोप में की गई पिटाई।

पैसे बांटने के आरोप में की गई पिटाई।

पीड़ित नंदू पटेल ने बताया कि इस घटना की सूचना रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर को दी गई। सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को मारपीट करने वालों कुछ लड़कों की जानकारी दी गई। उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular