Friday, January 3, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: करंट की चपेट में आया था युवक... जानवर के शिकार के...

              CG: करंट की चपेट में आया था युवक… जानवर के शिकार के लिए बिछाया था बिजली तार, युवक की मौत मामले में 3 गिरफ्तार

              बलौदाबाजार: जिले के कसडोल थाना के ग्राम बोरसी में बिजली के करंट से युवक की मौत के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट वाला बिजली तार बिछाया गया था।

              दरअसल, मामला 22 नवबंर की है। उत्तर कुमार चौहान निवासी नारायणपुर ने कसडोल थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था कि खगेश कुमार चौहान पिता शिव कुमार (उम्र 25 साल) की मौत बिजली के करंट से चिपककर हुई है। जांच के दौरान पता चला की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जंगली जानवर के शिकार करने के लिए बिजली तार से करंट लगाया गया था।

              आरोपियों ने कबूला जुर्म

              कसडोल पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट ने बताया कि विद्युत अधिनियम पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। जांच के दौरान घटना स्थल ग्राम बोरसी पगडंडी रास्ता कालीपाण्डेय टिकरा के पास संदेही रामसिंह गोड, सीताराम कंवर एवं रामेश्वर मांझी तीनों निवासी ग्राम बोरसी को पकड़कर पूछताछ किया गया।

              पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि शिकार के लिए 11,000 KV का करंट तार लगाया था, जिसके चपेट में आने से खगेश कुमार चौहान की मौत हो गई। आरोपियों के द्वारा लगाए गए बांस की खूंटी, जीआई तार को जब्त किया गया है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular