Thursday, September 18, 2025

सनकी युवक ने कॉलेज छात्रा पर किया जानलेवा हमला… एकतरफा प्यार में धारदार हथियार से वार, आरोपी बोला- शादी से मना करने पर मारा; गिरफ्तार

BILASPUR: बिलासपुर में एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने कॉलेज छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी युवक बोला कि युवती ने उससे शादी करने से मना किया, तो उसने गुस्से में आकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

इससे पहले भी आरोपी युवक ने छात्रा से अपनी प्यार का इजहार किया था। उसके मना करने के बाद भी युवक योगेश साहू उसे कॉलेज आते-जाते परेशान करता था। पूरा मामला मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कलारतराई की रहने वाली हेमा सिंह ठाकुर कोटा के गवर्नमेंट निरंजन केशरवानी कॉलेज में इकॉनॉमिक्स की छात्रा है। 4 दिसंबर को वह कॉलेज से अपनी सहेली के साथ घर जा रही थी, तभी रास्ते में कोटसागरपारा के पास साजापाली खैरझिटी निवासी योगेश साहू (23) ने उसे रोक लिया। इस दौरान उसने छात्रा से प्यार का इजहार किया और उसके साथ शादी करने की बात कहने लगा।

आरोपी युवक ने कॉलेज छात्रा पर किया था जानलेवा हमला।

आरोपी युवक ने कॉलेज छात्रा पर किया था जानलेवा हमला।

घर से बैग में लेकर आया था धारदार हथियार

छात्रा के मना करने पर योगेश ने अपने बैग में रखा धारदार हथियार निकालकर छात्रा पर कई बार वार कर दिया, जिससे छात्रा लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। उसकी सहेली चिल्लाते हुए कॉलेज पहुंची और स्टाफ व स्टूडेंट्स को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। आरोपी युवक छात्रा की हत्या करने के लिए अपने घर से बैग में धारदार हथियार को छिपाकर लाया था।

वारदात के बाद से था फरार, दो दिन बाद गिरफ्तार

इस वारदात के बाद आरोपी योगेश साहू बुरी तरह से घायल छात्रा को छोड़कर भाग गया था। छात्रों की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज किया। फिर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उसके गांव व रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की, लेकिन आरोपी युवक कहीं नहीं मिला। बुधवार को पुलिस को पता चला कि वह बिलासपुर में मुंगेली नाका के पास रह रहा है। खबर मिलते ही पुलिस बिलासपुर पहुंची और आरोपी युवक को दबोच लिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई है।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने मचाया था हंगामा।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने मचाया था हंगामा।

आरोपी बोला- युवती ने शादी करने से मना किया, इसलिए मारा

आरोपी योगेश साहू ने पुलिस को बताया कि वह छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। उसने अपने प्यार का इजहार भी किया था, जिस पर उसने मना कर दिया था। घटना के दिन भी उसने छात्रा से कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहता है, लेकिन छात्रा ने इससे मना कर दिया, जिसकी वजह से गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – अरुण साव

                                    उप मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories