जांजगीर-चांपा: जिले के बलौदा में रहने वाले आनंद तंबोली की लाश 40 घंटे के बाद घुन्नी तालाब से बरामद हुई है। वो रविवार की दोपहर में तालाब में नहाने गया था, जहां पानी का अंदाजा नहीं होने से गहराई में चला गया था। पिछले 2 दिनों से उसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बलौदा के वार्ड नंबर- 5 में आनंद तंबोली (22) रहता था। वो रविवार दोपहर को घर के ही बच्चे के साथ नहाने के लिए पास के ही घुन्नी तालाब में गया था। यहां गहराई का अंदाजा नहीं होने के चलते आनंद पानी में डूब गया। बच्चे ने देखा कि काफी देर तक युवक पानी से बाहर नहीं निकला, तो घर में जाकर इस बात की खबर दी।
जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में रहने वाले आनंद तंबोली की लाश 40 घंटे के बाद घुन्नी तालाब से बरामद हुई है।
परिजन तुरंत अन्य लोगों के साथ तालाब के पास पहुंचे और पुलिस को भी घटना की सूचना दी। पुलिस युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। सोमवार को जांजगीर से होमगार्ड की टीम को भी बुलाया गया, इसके बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंची।
मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंची थी।
डूबे हुए युवक को बाहर निकालने के लिए स्कूबा डाइविंग का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे करीब 40 घंटे की मशक्कत के बाद मृत युवक का शव तालाब से निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तालाब के पास रखे युवक के कपड़े को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।