Thursday, September 18, 2025

कोरबा: CGM कार्यालय के गेट पर ताला जड़ा… दशकों से न रोजगार मिला और न मुआवजा, भू-विस्थापितों ने किया प्रदर्शन; फिर होगा आंदोलन

KORBA: कोरबा के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपिका क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे विस्थापितों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। 3 महीने पहले अल्टीमेटम देने पर भी जब कोई काम नहीं हुआ। अब उन्होंने दीपिका में मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी की। मामले को देखते हुए यहां पुलिस बल और विभागीय सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाला।

दीपिका क्षेत्र की कोयला खदान के लिए जमीन देने वाले आसपास के लोगों को कई प्रकार के मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। अपनी जमीन अर्जित होने के कई वर्ष बीतने के बाद भी इन लोगों को ना तो रोजगार मिल सका है और ना ही दूसरी सुविधाएं हैं।

प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया था। 3 महीने के बाद चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की गई थी।

प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया था। 3 महीने के बाद चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की गई थी।

प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया था

विस्थापित समुदाय के द्वारा ऐसे मसले को लेकर प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया था और 3 महीने के बाद चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की गई थी। इसके अंतर्गत पहले चरण में सीजीएम कार्यालय दीपिका के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला बंद कर दिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मौके पर नारेबाजी की।

मुआवजा और नौकरी के लिए भटक रहे।

मुआवजा और नौकरी के लिए भटक रहे।

मुआवजा और नौकरी के लिए भटक रहे

उनका आरोप है कि तीन दशक से भी पहले उनकी जमीन ली गई थी, लेकिन अब तक नौकरी का ता पता नहीं है। भूविस्थापित कविता कंवर ने बताया कि एसईसीएल काफी लंबे समय से भू-स्थापितों के साथ छलावा करते आ रहे हैं। जमीन तो ले लिए, लेकिन नौकरी और मुआवजा के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। कई बार आंदोलन किया प्रदर्शन किया लेकिन प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा मजबूरन आज गेट बंद करना पड़ा।

अलग-अलग चरण में कई प्रकार से प्रदर्शन किए जाएंगे

अलग-अलग चरण में कई प्रकार से प्रदर्शन किए जाएंगे

अलग-अलग चरण में कई प्रकार से प्रदर्शन किए जाएंगे

प्रदर्शन को ध्यान में रखने के साथ यहां पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने ऐलान किया है कि तालाबंदी अभियान शुरुआती स्तर की योजना का हिस्सा है। इसके आगे अलग-अलग चरण में कई प्रकार से प्रदर्शन किए जाएंगे। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों को अपना उदासीन रवैया समाप्त करने के लिए मजबूर किया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories