Tuesday, July 1, 2025

CG: रायपुर में कारोबारियों से 15 करोड़ कैश जब्त, 1000 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी की आशंका… आईटी टीम ने 3 लॉकर भी सीज किए; प्रदेश में 40 ठिकानों पर कार्रवाई जारी

RAIPUR: रायपुर में व्यापारियों के 7 ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई सोमवार को खत्म हो गई। आयकर सूत्रों के मुताबिक, अफसरों ने कार्रवाई के दौरान तीन लॉकर सीज किए हैं। वहीं जमीन के कागजात, कैश और ज्वेलरी जब्त की है। प्रदेश के कई जिलों में टीम अब भी अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 3 से 4 सालों से कारोबारी टैक्स चोरी कर रहे थे। ज्यादातर कैश के लेन-देन का काम कच्चे में किया जा रहा था, जिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की लंबे समय से नजर थी। इसमें करीब 1000 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी बताई जा रही है।

रायपुर में आयकर विभाग ने 7 ठिकानों पर छापा मारा था।

रायपुर में आयकर विभाग ने 7 ठिकानों पर छापा मारा था।

15 करोड़ रुपए कैश जब्त

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने रायपुर के समता शॉपिंग आर्केड, सिलतरा स्थित केके एग्रो ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज, तेलघानी नाका स्थित दाल कारोबारी सूरज पल्सेस पर दबिश दी थी। सूत्रों के मुताबिक अब तक IT (इनकम टैक्स) टीम ने 15 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है।

प्रदेश में 4 दिनों से कार्रवाई जारी

आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को एक साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, और दुर्ग में छापा मारा था। इस बार निशाने पर कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायी हैं। अब भी इन कारोबारियों के 40 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 200 अफसरों की टीम पहुंची है।

एक माह पहले भी कारोबारियों और CA पर पड़े थे छापे

करीब एक माह पहले भी विधानसभा चुनाव के बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कारोबारियों और कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें वालफोर्ट ग्रुप के संजय चौधरी, वालफोर्ट सिटी भाठागांव स्थित अनिल पारख, पंकज लाहोटी, सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी शामिल हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे घर, बिजली बिल भी नहीं देना पड़ रहा

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img