कबीरधाम: जिले में देहव्यापार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुरुष और 3 महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत घुघरी अटल आवास के पास का है।
यहां कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन मकान में छापेमार कार्रवाई कर मौके से एक युवक राहुल लहरे और 3 अलग-अलग कमरों से 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं में से एक रायपुर और 2 बिलासपुर की रहने वाली हैं।
पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ के बाद उन्हें सखी सेंटर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल लहरे पर महिला सप्लायर होने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि घुघरी अटल आवास में लंबे समय से गैरकानूनी देह व्यापार चलने की शिकायत मिल रही थी।