Monday, November 3, 2025

              कोरबा: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईव्हीएम जागरूकता रथ को किया रवाना…

              • डेमोन्सट्रेशन वैन के माध्यम से आमजनों को ईव्हीएम मशीन की दी जाएगी जानकारी
              • जिले में 05 ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र किया गया स्थापित

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट परिसर में ईव्हीएम प्रदर्शन व मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जिले के शहरी एवं ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों में रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन का प्रशिक्षण देने एवं ईव्हीएम मशीन के द्वारा मतदान करने की सत्यता के प्रति आमजनों को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही पात्र व वंचित लोगों का नाम  मतदाता सूची में  जोड़ने, काटने एवं त्रुटि सुधार के संबंध में भी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा। कलेक्टर ने 18 वर्ष आयु पूर्ण किए हुए युवाओं एवं मतदाता सूची से वंचित महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं आमनागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

              गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व की जानकारी देने एवं ईव्हीएम के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर कोरबा, करतला तहसील कार्यालय परिसर सहित कोरबा, कटघोरा एवं पोड़ी-उपरोड़ा के एसडीएम कार्यालय में ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना की गई है। यह प्रचार रथ जिले के सभी विधानसभा में घूमकर ईव्हीएम मशीन का प्रचार-प्रसार डेमोन्सट्रेशन वैन के माध्यम से करेगा। जिससे सभी मतदाता लोक सभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से भाग लें। इस हेतु समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र लोकेशनों को सम्मिलित कर तिथिवार रोड मैप तैयार किया गया है। इसी प्रकार जागरूकता रथ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन के लिए निर्धारित प्रपत्र के संबंध में भी जानकारी प्रदान किया जाएगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्योत्सव में सीताफल से पल्प और आइसक्रीम बनाने का प्रदर्शन

                              महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने प्रशिक्षण महात्मा गाँधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा को देखने पहुंच रहे है बड़ी संख्या में लोग

                              जनसम्पर्क स्टॉल बना आकर्षण का केंद्ररायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के...

                              रायपुर : श्रम विभाग की योजनाओं से बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के 93220 श्रमिकों को 81 करोड़ से अधिक राशि वितरित

                              मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क कार्ड योजनान्तर्गत 108848 श्रमिकों का...

                              KORBA : पीएमएनएम का आयोजन आईटीआई कोरबा में 10 नवंबर को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): अप्रेटिसशिप योजनान्तर्गत प्राइम मिनिस्टिर नेशनल...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 : नवाचार और निवेश का नया अध्याय

                              4 नवम्बर को होगा आयोजन - स्टार्टअप्स और निवेशकों...

                              Related Articles

                              Popular Categories