Thursday, September 18, 2025

BIG NEWS: अगले 3-5 साल में 1300 से ज्यादा ब्रांच खोलेगा HDFC… अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 33.54% बढ़कर ₹16,372 करोड़ रहा

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC के अगले 3 से 5 साल में 1300 से ज्यादा ब्रांचेस खोली जाएंगी। HDFC बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा,’ पिछले 12 महीनों में HDFC की 908 ब्रांच और पिछली तिमाही यानी Q3FY24 में 146 ब्रांच खोली गई हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अंत तक देश में बैंक की कुल 8,091 ब्रांचेस हैं।’ इसके साथ ही HDFC बैंक ने आज यानी 16 जनवरी को Q3FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

Q3FY24 में HDFC बैंक को ₹16,372 करोड़ का नेट प्रॉफिट
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.54% बढ़कर 16,372 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले Q3FY23 में बैंक को 12,259 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

इसके साथ ही इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 23.9% से बढ़कर 28,470 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22,990 करोड़ रुपए थी। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.3% बढ़कर लगभग 23,650 करोड़ रुपए हो गया।

HDFC बैंक का बढ़ा ग्रॉस NPA
HDFC बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट रेश्यो (GNPA)दिसंबर तिमाही बढ़कर 1.26% हो गया है, जो सितंबर तिमाही में 1.34% था। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1.23% था।

इस तिमाही में टोटल डिपॉजिट 27.7% बढ़ा
इस तिमाही यानी Q3FY23 में बैंक का टोटल डिपॉजिट 27.7% बढ़कर 28.47 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22.29 लाख करोड़ रुपए था।

डोमेस्टिक रिटेल लोन 111% बढ़ा
दिसंबर तिमाही में बैंक का डोमेस्टिक रिटेल लोन 111% बढ़ गया है। वहीं, इस दौरान बैंक के कॉमर्शियल और रूरल लोन में 31.4% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, कॉर्पोरेट और होलसेल लोन 11.2% बढ़ गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories