Wednesday, November 5, 2025

              कोरबा: किसान के घर में घुसा 6 फीट लंबा कोबरा… फुफकारने की आवाज सुनकर डरे लोग, स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

              कोरबा: जिले के प्रसिद्ध कनकेश्वर धाम मंदिर के बगल में बने किसान के घर में गुरुवार को कोबरा घुस आया। 6 फीट लंबे कोबरा सांप को देखकर लोग घबरा गए। लोगों ने स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जितेंद्र सारथी ने कोबरा को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

              जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी की दोपहर में 6 फीट लंबा नाग खेत से निकलकर किसान के घर में घुस आया। नाग के फुफकारने की आवाज सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंचे और कमरे में सांप को देख डर गए। उन्होंने पहले उसे खेत की तरफ भगाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे।

              किसान के घर में गुरुवार को 6 फीट लंबा कोबरा घुस गया।

              किसान के घर में गुरुवार को 6 फीट लंबा कोबरा घुस गया।

              नाग को रेस्क्यू कर डिब्बे में किया गया बंद

              कोबरा घर में घुस जाने की बात सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। 2 घंटे के बाद जितेंद्र सारथी 26 किलोमीटर दूर स्थित कनकी गांव पहुंचे। फिर उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद नाग को रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद कर दिया।

              वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने नाग को किया रेस्क्यू।

              वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने नाग को किया रेस्क्यू।

              कोबरा को जंगल में छोड़ा गया

              रेस्क्यू के दौरान नाग ने जितेंद्र सारथी पर अटैक करने की भी कोशिश की, लेकिन उसे काबू कर डिब्बे में बंद कर दिया गया। जितेंद्र सारथी ने गांववालों को सांपों के प्रति जागरूक किया और फिर कोबरा को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।


                              Hot this week

                              KORBA : कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

                              सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों...

                              रायपुर : सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह

                              दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों से किया संवादरायपुर:...

                              KORBA : जिले में अभियान चलाकर नक्शा बटांकन कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

                              अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन के प्रकरणों के निराकरण में...

                              Related Articles

                              Popular Categories