Wednesday, November 5, 2025

              कोरबा: सुंदरकांड पाठ से गूंजता रहा टीपी नगर, रात में हुआ भव्य जागरण…

              • रामलला के स्वागत में उमड़े हजारों नगरजन

              कोरबा (BCC NEWS 24): अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी सोमवार को किये जाने के अवसर पर शहर के ट्रांसपोर्टनगर चौक में भव्य कार्यक्रम का आयोजन रामभक्तों द्वारा किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बार अखण्ड पाठ किया गया। पं. शिवराज शर्मा और उनकी मंडली के द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रस्तुत किया गया जिसे श्रवण कर पुण्यलाभ प्राप्त करने सैकड़ों लोग यहां जुटे रहे। सुबह से शाम तक भोग-प्रसाद का वितरण आयोजन स्थल पर किया जाता रहा। कोरबा विधायक व प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

              शाम को भव्य आतिशबाजी एवं 101 दीयों का प्रज्जवलन आकर्षण का केन्द्र रहा। यहां अंचल के गायक कलाकार सोनू भाटिया, बसंत वैष्णव, कल्पना तिवारी, अचला वैष्णव एवं टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया गया। देर रात तक लोगों ने यहां उपस्थित रहकर भक्ति गीतों का आनंद लिया। पूरे आयोजन में अजय पाण्डेय, आशीष जायसवाल पिन्टू, शंकर राव, बंटी शर्मा, अमित अग्रवाल गुरूजी, रवि महराज, आलोक जायसवाल, पुष्कर तिवारी, सिद्धार्थ वासन, कुमार चोपड़ा, रोशन जायसवाल, अशोक बजाज, अरविंद अग्रवाल, राजेश शांतिभाई सहित आयोजन समिति सभी सदस्यों की सहभागिता रही।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories