Wednesday, September 17, 2025

Korba News: पुलिसकर्मी की मौत… रायपुर से ड्यूटी कर वापस लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

KORBA: कोरबा के अजाक थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ अशोक पेंद्राम की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई। पुलिसकर्मी अशोक पेंद्राम रायपुर से ड्यूटी कर वापस कोरबा लौट रहे थे, तभी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अशोक काशी नगर में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। रतनपुर कर्रा गांव निवासी था, जो वर्तमान में अजाक थाने में पदस्थ था। 2005 बैच में आरक्षक के पद पर भर्ती हई थी। जांजगीर-चांपा जिले से कोरबा आया हुआ था।

पत्नी और बच्चों के सामने बड़ी समस्या

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और बच्चे जीवन यापन करते आ रहे थे, लेकिन अचानक इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोरकर रख दिया है। पत्नी और परिजनों में मायूसी है। ऐसे में पत्नी और बच्चों के सामने बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है।

अंतिम संस्कार में शामिल हुए पुलिसकर्मी

इस घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई, जहां आगे की जांच कार्रवाई की गई। पुलिसकर्मी शव को कार्रवाई उपरांत उसके गृहग्राम भेजा गया, जहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और परिजन अंतिम संस्कार में शामिल हुए।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories