Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा - खदानों में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को गले में लटकाकर...

कोरबा – खदानों में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को गले में लटकाकर रखना होगा पास…कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोरबा– माईनिंग क्षेत्रों के रहवासी इलाकों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बड़ी संख्या में खदानों में ड्यूटी करने वाले लोगों को बेवजह, बिना ड्यूटी टाईम के भी बाहर निकलते हुए पाया। कलेक्टर ने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखकर एसडीएम और तहसीलदार के प्रति भी नाराजगी जताई तथा एसईसीएल के अधिकारियों को ड्यूटी पर जाने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खदानों में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को अपना पास गले में लटकाकर रखना होगा। उन्होंने एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मना किया जाये। पास गले में लटकाकर ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को ही खदानों में जाने की अनुमति दी जाये। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने वाले लोगों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही भी की जाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular