Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा - राजस्व मंत्री ने अपने प्रभार जिलों के 18 प्लस युवाओं...

कोरबा – राजस्व मंत्री ने अपने प्रभार जिलों के 18 प्लस युवाओं के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का किया वर्चुअल उद्घाटन….

कोरबा 2 मई 2021 । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से अपने प्रभार जिलों सुकमा, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन का निर्णय युवा वर्ग के लिए बहुत बड़ी सौगात है। यद्यपि अभी बहुत ही सीमित संख्या में वैक्सीन की पहली खेप प्रदेश सरकार को प्राप्त हुई है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से टीकों का वितरण प्रदेश भर में किया गया और अनेक स्थानों पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल दिनांक 1 मई से टीकाकरण का कार्य आरंभ कर दिया गया है।अपने प्रभार जिलों सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हितग्राही युवाओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि युवा वर्ग अपने क्षेत्र के समस्त हितग्राहियों को निःशुल्क टीकाकरण की प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। टीका लगवाने के बाद सभी लोग पूरी सावधानी बरतें और संक्रमण से बचाव और प्रसार को रोकने में शासन प्रशासन के कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। 

राजस्व मंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वयं और परिवार के प्रति बरती जानेवाली सावधानियां और जनजागरूकता ही संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है। इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत घातक है और इसके प्रसार को रोकने और तेजी से फैल रही इसकी कड़ी को तोड़ने में हर नागरिक की जवाबदेही है जिसमें युवा वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तीनों जिला सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर के प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों, टीकाकरण अभियान से जुड़े सामजिक संगठन और स्वयंसेवी संथानों के साथ अभियान को सफल बनाने के लिए योगदान करनेवाले हर व्यक्ति को बधाई देते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके सद्प्रयासों से राज्य सरकार को शीघ्र ही टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिलेगी। राजस्व मंत्री ने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक को धैर्यपूर्वक इस कठिन समय का सामना करते हुए स्वयं का और अपने परिवारजनों का ध्यान रखना चाहिए। सभी के प्रयासों से यह कठिन समय भी व्यतीत हो जायेगा और प्रगति की रफ्तार का नया सबेरा पुनः उदित होगा। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती देवती कर्मा, विक्रम मंडावी के अलावा तीनों जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ भागीदारी की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular