Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 18 मार्च को पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ बयान देने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ के घर पुलिस की पहरेदारी है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा दी है। इसके लेकर दाऊ ने कहा कि उनके परिवार के लोग और वह सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि उनके बयान के बाद परिवार को जान का खतरा है, इसलिए जिले के एसपी मोहित गर्ग को लिखित में सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था, जिस पर शुक्रवार को घर में सुरक्षा के लिए एक जवान की ड्यूटी लगाई गई है।
सुरेंद्र दाऊ के घर पुलिस का पहरा।
स्लीपर सेल जैसे शब्दों का उपयोग करना संस्कारधानी के खिलाफ
वहीं पूर्व सीएम ने दाऊ को बिना नाम लिए कहा था कि कांग्रेस में कुछ लोग स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। इस पर सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी है और यहां में स्लीपर सेल जैसे शब्दों का उपयोग करना संस्कारधानी के खिलाफ है।
पुलिस प्रशासन के ने एक पुलिसकर्मी को सुरेंद्र दाऊ के घर तैनात किया।
बड़े नेताओं के सामने बात रखना कोई गुनाह नहीं
वहीं उन्होंने कहा कि अपनी बात अपने बड़े नेताओं के सामने रखना कोई गुनाह नहीं है। 5 साल कांग्रेस की सरकार में जिले में अपने आप को बड़े नेता कहने वाले अब दिख नहीं रहे हैं।
वहीं उन्हें तीन दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसे लेकर उन्होंने कहा कि सुरेंद्र ने जिला कांग्रेस कमेटी को लिखित में दे दिए हैं
(Bureau Chief, Korba)