Sunday, January 12, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : डैम में धकेल कर 5 साल की पोती की हत्या,...

              Chhattisgarh : डैम में धकेल कर 5 साल की पोती की हत्या, बेटे ने दूसरे समाज की लड़की से की थी शादी, नफरत करता था पिता

              जशपुर: जिले दादा ने नफरत के कारण अपनी पोती की स्टॉप डैम में धक्का देकर हत्या कर दी। आरोपी दादा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह यह थी कि आरोपी के बेटे ने दूसरे समाज की लड़की से शादी की थी और उससे पोती का जन्म हुआ था। यह मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च की सुबह करीब 8 बजे सुरेश राम की बड़ी बेटी नहाने घर के पास ही स्टॉप डैम गयी थी। वह पानी के पास बैठकर खेल रही थी, उसी समय आरोपी दादा रंथु राम वहां पहुंचा। मौका पाकर पोती की जानबूझकर हत्या करने की नीयत से उसे डैम के गहरे पानी में धकेल दिया। डैम के पानी में डूबकर बच्ची की मोत हो गयी।

              मुंबई में रहकर करता है मजदूरी, स्कूल में बेटी का एडमिशन करवाने आया था गांव

              आरोपी अपने बेटे-बहू और उसकी बच्चियों से बहुत नफरत करता था। इसके कारण सुरेश अपनी पत्नी और दो बेटी के साथ मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता है। बड़ी बेटी की उम्र 5 साल होने से उसे स्कूल में दाखिला देने के लिए कागजात बनवाने वह अपने पत्नी व बच्चों को लेकर 13 मार्च को अपने घर ग्राम कदमकछार आया था।

              बेटे-बहू को घर से भगाने लड़ाई-झगड़ा और मारपीट की

              उसी दौरान उसके पिता आरोपी रंथू राम उनको अपने घर से भगाने के लिए 26 मार्च को लड़ाई-झगड़ा और मारपीट किया था। इसी बात को लेकर अगले दिन फिर से 27 मार्च की शाम को आरोपी ने अपने बेटे-बहू से मारपीट की। इसके बाद सुरेश घर से निकलकर अपने दोस्त सुनील राम के घर दुलदुला में जाकर रुका था, वहीं उसकी पत्नी और बच्चे कदमकछार में आरोपी के घर में ही थे।

              बेटे ने अलग समाज की लड़की से की थी शादी

              सुरेश राम और उसकी पत्नी अलग-अलग समाज के हैं। वे दोनों अपनी मर्जी से साल 2016 से पति-पत्नी के रूप में रहते हैं। सुरेश राम को दो बेटियां हुई। सुरेश को दूसरे समाज की लड़की को पत्नी बनाकर रखे हो कहकर उसके पिता आरोपी दादा रंथु राम हमेशा लडाई-झगड़ा किया करता था।

              आरोपी दादा ने नफरत को बताई हत्या की वजह

              मामले में पुलिस ने पीड़ित सुरेश राम की शिकायत पर आरोपी दादा रंथु राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी दादा रंथु राम ने नफरत के कारण अपनी 5 साल की पोती को डैम के पानी मे ढकेल कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी रंथु राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular