Wednesday, September 17, 2025

CG : कोरिया में जुआ खेलते 14 जुआरी पकड़ाए, 1.42 लाख कैश, 11 बाइक और कार बरामद, कोरबा जिले से जुआ खेलने पहाड़ पर पहुंचे थे लोग

कोरिया/कोरबा: जिले के चरापोड़ी चौकी क्षेत्र के बचरा पहाड़ में जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.42 लाख रुपए नगद, 13 मोबाइल, 11 बाइक और कार बरामद किया गया है। आरोपी कोरिया और कोरबा जिले से जुआ खेलने पहाड़ पर पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक, प्रभारी एसआई राजेश तिवारी को मंगलवार शाम बचरा के घुटरीन दाई पहाड़ में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार ने साइबर सेल, रक्षित केंद्र बैकुंठपुर और बचरा चौकी की संयुक्त टीम ने पहाड़ पर घेराबंदी कर दबिश दी।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में पुष्पराज (39) निवासी सिरमीना, मो. असरफ (47) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, अफजल अली (46) निवासी पोड़ी, जमीरूदीन (52) निवासी बस स्टैण्ड बैकुण्ठपुर, अरूण कुमार (45) निवासी ग्राम सरमा, भुवन दास (57) निवासी जूनाडीह, कालीचरण (54) निवासी आजाद चौक दीपका कोरबा।

मो. अनीष (50) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, बिनोद हंस राजानी (49) निवासी कोरबा, सहादत अली (54) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, ऋषभ सोनी (25) तिलक नगर कटघोरा, यशवंत यादव (40) निवासी ग्राम सरको, कुलदीप उर्फ परासर (38) हल्दीबाड़ी, चिरमिरी और शिवानंद तिवारी (38) निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी शामिल है।

पटना क्षेत्र में लग रहे जुए के फड़

पिछले कुछ महीने से बांसबाड़ी कुड़ेली, नानभान पटना, मुरमा, कोबरी के जंगलों समेत कटकोना के कॉलरी आवासों में अलग-अलग जगह जुआ के फड़ लग रहे हैं। इनमें शहर के प्रतिष्ठित परिवारों के लोग भी शामिल हैं। शनिवार, रविवार को बड़ी संख्या में लोग सड़क से लगे जंगलों में जुआ खेलने के लिए पहुंचते हैं।

टेमरी से जुआरी भाग निकले- रेंजर

पटना रेंजर श्रद्धा पैकरा ने बताया कि टेमरी जंगल में जुआ चलने की जानकारी मिली थी। जंगल सर्चिंग के दौरान जुआरी भाग गए, बाकि क्षेत्रों की जानकारी नहीं है। पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करेंगे।



                                    Hot this week

                                    KORBA : दानवीर भामाशाह सम्मान-2025 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रण

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories