कोरबा: जिले में रविवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। यहां तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। पावर हाउस रोड पर हिंदू नववर्ष समारोह के लिए लगाया गया पंडाल भी तेज आंधी में धराशायी हो गया है। मौसम बदलने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है।
कोरबा समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बुधवारी निवासी सुमित दास महंत ने बताया कि वे सुबह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे, तभी अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी होने लगी।
पावर हाउस रोड पर हिंदू नववर्ष की तैयारी में लगाया गया पंडाल भी तेज आंधी में धराशायी हो गया है।
वहीं 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्र का पहला दिन है। इस मौके पर हिंदू क्रांति सेवा समिति ने कई कार्यक्रमों का आयोजन शहर में करवाया है। इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। शहर को सजाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीपी नगर, सोनालिया चौक और कोसाबाड़ी चौक पर खास सजावट की गई है।
तेज आंधी के चलते कई जगहों पर नुकसान।
पंडाल का बड़ा हिस्सा गिरा
हालांकि आज आंधी-तूफान के चलते सोनालिया चौक के पास पंडाल का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। वहीं डोम भी धराशायी हो गया। मेन रोड पर पंडाल और डोम के गिर जाने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस इसे हटाने की कार्रवाई कर रही है।
कोरबा जिले में रविवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। यहां तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं।
लोगों को आने-जाने में हो रही दिक्कत
फिलहाल लोग रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से आना-जाना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत ये रही कि पंडाल गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है। इधर कई जगहों पर आंधी के चलते झालर और लाइट गिर गए हैं।
(Bureau Chief, Korba)