KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता ने ब्लड बैंक के एक कर्मचारी को पीट दिया। निहारिका इलाके में स्थित बिलासा ब्लड बैंक में शुक्रवार देर रात BJYM का सह कोषाध्यक्ष बृजेश यादव पहुंचा था। इसी दौरान उसने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिए। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।
लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने सिविल लाइन थाने में मारपीट की शिकायत की है। भूपेंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे वह ड्यूटी पर था। इसी दौरान बृजेश यादव भी वहां आया। उसके परिचित की पत्नी निजी अस्पताल में भर्ती है। उसे खून की जरूरत थी, इसलिए वो यहां ब्लड बैंक से खून लेने आया था।
लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने सिविल लाइन थाने में BJYM नेता की शिकायत की है।
खून लेने को लेकर हुआ विवाद
बृजेश का परिचित कई बार खून दे चुका था, तो उसने लैब टेक्नीशियन से उसका खून लेकर एक्सचेंज में ब्लड देने को कहा। लैब टेक्नीशियन ने बृजेश के शराब के नशे में धुत होने के चलते उसका ब्लड लेने से इनकार कर दिया। लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल का कहना है कि इस पर वो भड़क गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय के साथ तस्वीर में दिख रहा है बृजेश यादव।
मारपीट की घटना CCTV में कैद
पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लैब टेक्नीशियन बार-बार हाथ जोड़ रहा है और मारपीट नहीं करने की गुजारिश कर रहा है, लेकिन उसके बावजूद बीजेपी नेता उसे थप्पड़ पर थप्पड़ मार रहा है। इसके बाद वो मौके से चला गया। इधर पीड़ित ने सिविल लाइन रामपुर थाने पहुंचकर बीजेपी नेता बृजेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
थप्पड़ मारने के बाद बृजेश यादव का साथी उसे खींचकर बाहर ले गया।
पुलिस ने CCTV फुटेज किया जब्त
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि शिकायती आवेदन मिला है। CCTV फुटेज को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)