कोरबा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। वह कोरबा लोकसभा सीट के कटघोरा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। कटघोरा मैदान में उनका हेलिकॉप्टर उतरने पर शाह का जोरदार स्वागत किया गया। शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अमित शाह कटघोरा में आदिवासी समुदाय को साधने की कोशिश करेंगे।
कोरबा लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी के विधायक हैं। मनेंद्रगढ़, भरतपुर-सोनहत, बैकुंठपुर, मरवाही में बीजेपी का कब्जा होने के बाद भी यहां के कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं। वहीं, रामपुर और पाली-तानाखार में बीजेपी की स्थिति पहले से ही कमजोर है।
(Bureau Chief, Korba)