Monday, February 3, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : महिला को मारकर बोरी में बंदकर फेंकी लाश, बालोद से...

                  छत्तीसगढ़ : महिला को मारकर बोरी में बंदकर फेंकी लाश, बालोद से धमतरी जाने के लिए निकली थी, जान-पहचान वालों से हो रही पूछताछ

                  बालोद: जिले में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि तितुरगाहन के पास को लाश को फेंककर भाग गया है। बोरे में लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र के तितुरगहन का है।

                  मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम छोटी साहू (32) है, जो रमतरा गांव की निवासी थी। महिला के पति राम खिलावन के मुताबिक छोटी साहू उसकी दूसरी पत्नी थी।

                  मृत महिला छोटी साहू।

                  मृत महिला छोटी साहू।

                  धमतरी जाने के लिए निकली थी महिला

                  CSP राजेश बागड़े ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तितुरगाहन के पास बोरे में लाश है। पुलिस मौके पर पहुंची। तब पता चला कि महिला रविवार को धमतरी जाने की बात कह कर घर से निकली थी, तब से वह लापता थी।

                  बालोद जिले में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली

                  बालोद जिले में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली

                  पुलिस लोगों से कर रही पूछताछ

                  CSP ने बताया कि रामखिलावन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। महिला के सभी संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular