सरगुजा: अंबिकापुर के नवापारा मोहल्ले में बीती रात करीब 9 बजे वाकर के घर जा रही बुजुर्ग महिला से स्कूटी सवार युवक ने सोने की चैन लूट ली और भाग निकला। युवक बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बहाने रूका था। लूट के दौरान महिला के हाथ से वाकर छूट गया और वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है। गांधीनगर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, नावापरा के महाकालेश्वर शिव मंदिर के सामने व्यवसायी परिवार की वृद्ध महिला सुमित्रा सोनी दुकान से उठकर गली से होते हुए घर जा रही थी। उसी समय एक अज्ञात स्कूटी चालक ने सुमित्रा सोनी के पास रूककर किसी का पता पूछा। स्कूटी चालक ने सुमित्रा सोनी के गले से सोने की चैन खींच ली। इस दौरान सुमित्रा सोनी गिर गई एवं उसे चोटें आई हैं। लूट के बाद स्कूटी चालक भाग निकला।
गांधीनगर पुलिस कर रही है मामले की जांच
शोर सुनकर पहुंचे परिजन
सुमित्रा सोनी के शोर मचाने पर उसकी बहु सीमा सोनी तथा पोती निशा सोनी दौड़़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाया। सुमित्रा सोनी के पोते प्रशांत सोनी ने घटना की रिपोर्ट गाध्ांनगर थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 392 का अपराध दर्ज किया है। सुमित्रा सोनी ने करीब डेढ़ तोले का पुरान चैन पहना हुआ था।
सीसी टीवी में कैद हुई घटना
लूट की पूरी घटना सीसी कैमरों में कैद हो गई है। सफेद स्कूटी में सवार युवक सुमित्रा सोनी के पास रूका एवं उनसे किसी का पता पूछा। सुमित्रा ने जानकारी नहीं होने बताया तो वह स्कूटी को पीछे कर उनके पास आया एवं गले से सोने की चैन झपटकर भाग निकला।
गांधीनगर पुलिस अन्य सीसी कैमरों के फूटेज की तलाश कर रही है, जिससे स्कूटी सवार युवक की पहचान हो सके। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)