Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़- मां- बाप के साथ लकड़ी लाने गए बच्चे पर तेंदुए ने...

छत्तीसगढ़- मां- बाप के साथ लकड़ी लाने गए बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, हुई मौत….

धमतरी 15 मई 2021. आज तड़के सुबह हुए तेंदुए के हमले में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर की है. आज सुबह मृतक आशीष नेताम अपने परिजनों के साथ सुखी लकड़ी लाने के लिए मुकुंदपुर पहाड़ी पर गया था. इस दौरान आशीष अपने परिजनों से अलग हो गया. तभी पहाड़ी में छुपकर बैठे तेंदुआ ने मासूम बच्चे के सिर और गर्दन में ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बच्चे की आवाज सुनकर जब परिजन तेंदुए की ओर दौड़े तो तेंदुआ बच्चे को घसीटते हुआ काफी दूर तक ले गया और फिर मौके पर छोड़कर वहां से भाग निकला.

इधर घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुँचे और लोगों के सहयोग से बच्चे को नगरी अस्पताल लाया गया. इस दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. मृतक बच्चा अपने घर का अकेला बेटा था, इस घटना के बाद गाँव में मातम का माहौल है, वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीँ इस मामले में IFS आलोक बाजपेयी ने बताया कि, 

आज सुबह बच्चा और भी कुछ लोगों के साथ पहाड़ी पर गया था.  इस दौरान तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया. ऐसे प्रकरण में 6 लाख का मुआवजे का प्रावधान है प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा राशि दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular