Sarangarh : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के महाठग शिवा साहू को पुलिस ने 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी के आरोप में रायपुर के एक मॉल से गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड में लिए गए आरोपी शिवा साहू से करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है।
प्रार्थी सौरभ अग्रवाल ने 9 मार्च को थाना सरसीवां में शिवा साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिवा साहू पर पीड़ित को शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने और 8 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 02 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।
शिवा साहू से 1 किलो 847 ग्राम सोने के जेवर जब्त।
अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच के दौरान शिवा साहू और उसके साथियों के नाम पर अब तक 29 लोगों से करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए के शिकायत प्राप्त हो चुकी है l शिवा साहू के करोड़ो की संपत्ति जब्त कर अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l
एक करोड़ 52 लाख कैश जब्त
26 जून को आरोपी शिवा साहू, रमेश साहू और सूर्यकांत को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। शिवा साहू के एक्सिस बैंक सरायपाली के लॉकर से एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए कैश, 1 किलो 847 ग्राम सोने के जेवर जब्त किया गया। सोने की कीमत करीब 1,25,59,600 रुपए आंकी गई है।
शिवा साहू से करोड़ों के कैश जब्त।
नोट गिनने की मशीन भी जब्त
1 किलो 441 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किए गए। जिसकी कीमत करीब 1,23,900 रुपए आंकी गई। इसके अलावा शिव साहू के बिलासपुर स्थित मकान से नोट गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, लैपटॉप, जमीन संबंधी कागजात, चेक बुक, खरीदे गए सोने चांदी के बिल आदि जब्त किया गया है। आरोपियों को फिर से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
(Bureau Chief, Korba)