Tuesday, July 1, 2025

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने युवक का गला रेता, सड़क पर लाश फेंककर भागे, पास में पर्चे मिले; जिसमें पुलिस मुखबिरी का जिक्र

Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने एक युवक को मार डाला। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में गला रेतकर हत्या की है। मर्डर कर लाश फेंककर भाग निकले। पूरा मामला ऊर्जा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सन्नूराम उसेंडी के रूप में हुई है, जो अबूझमाड़ के नेलांगुर गांव का निवासी था। हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।

पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने वारदात के बाद शव को ओरछा मार्ग पर फेंक दिया था। घटना स्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं, जिनमें पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया है।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में नक्सलियों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों में वारदात से भय और चिंता का माहौल है।


                              Hot this week

                              KORBA : विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को किया गया निराकृत

                              03 कर्मचारियों का  वेतनवृद्धि रोकते हुए विभागीय जांच किया...

                              रायपुर : अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल

                              शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img