रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर 2024 को रायपुर (दुर्ग)-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. दुर्ग-विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग स्टेशन से अपने विशेष समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
इस ट्रेन की नियमित सेवा 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी, जिसमें गाड़ी संख्या 20829/20830 दुर्ग-विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) संचालित की जाएगी. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रियों को हाई-स्पीड ट्रैवल का नया अनुभव प्रदान करेगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच होंगे.
क्या होगा टाइम टेबल
दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस के टाइम टेबल की बात करें तो ट्रेन दुर्ग स्टेशन से सुबह 5.45 मिनट पर दुर्ग से रवाना होगा. वहीं विशाखापट्टनम से ये ट्रेन दोपहर 2.50 बजे पर दुर्ग के लिए निकलेगी.
20 सितंबर से नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी ट्रेन
(Bureau Chief, Korba)