Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाशासकीय राशन दुकानों में उपभोक्ता शिकायत नंबर 0771-2972923 चस्पा करना होगा अनिवार्य:...

शासकीय राशन दुकानों में उपभोक्ता शिकायत नंबर 0771-2972923 चस्पा करना होगा अनिवार्य: श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने खाद्य अधिकारियों से की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश…


कोरबा/छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत ंिसंह बाबरा ने अपने कोरबा प्रवास के दौरान आज खाद्य अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। श्री बाबरा ने बैठक में कहा कि खाद्य विभाग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक सुलभ तरीके से पहुंचाई जाएं। खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने सभी शासकीय राशन दुकानों में टोल फ्री उपभोक्ता शिकायत नंबर 0771-2972923 को अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को खाद्यान्न सुविधा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें समय रहते निराकृत किया जाए। बैठक के दौरान खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने विभिन्न खाद्यान्न सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न सहायता, पूरक पोषण आहार योजना, मध्यान्ह भोजन योजना एवं मातृत्व लाभ योजना की जिले में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी हितग्राहियों को नियमानुसार खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए। श्री बाबरा ने आश्रम छात्रावासो में छुट के तहत प्रदान किये जाने वाले खाद्यान्नों की भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक के दौरान जिला खाद्य अधिकारी श्री जे.के. सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस. के. वाहने, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री ए. पी किसपोट्टा एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी मौजूद रहे।  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular