- सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा पूर्व में अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
कोरबा (BCC NEWS 24): सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा 01 से 15 जनवरी 2025 तक प्रदेशव्यापी पूर्व छात्र संपर्क अभियान की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा पूर्व में 31 दिसंबर 2024 को पूर्व छात्र संपर्क अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूल के प्राचार्य राजकुमार देवांगन ने सरस्वती शिक्षा संस्थान के उद्देश्यों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। कार्यशाला में वर्ष 1988-89 से लेकर वर्ष 2023-24 तक सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी पूर्व छात्र अन्य पूर्व छात्रों से परस्पर मिलकर स्थायी और सतत संवाद का एक तंत्र डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्थापित करेंगे।
इस कार्य में विद्यालय के आचार्यगण इसमें सहयोग प्रदान करेंगे। पूर्व छात्र परिषद छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता पूर्व छात्र सहयोग प्रकोष्ठ नामक एक अभिनव कार्य प्रारंभ कर रहे हैं। प्रकोष्ठ के माध्यम से हम चार क्षेत्रों में विद्या भारती का सहयोग करना चाहते है। इसके लिए अर्थ की आवश्यकता की पूर्ति हेतु सभी पूर्व छात्र सहयोग प्रकोष्ठ के सदस्य बन प्रति वर्ष वार्षिक सदस्यता शुल्क के रूप में 150 रुपए सहयोग का संकल्प लें। पूर्व छात्र प्रकोष्ठ का संचालन एक वेबसाइट www.cgsssalumni.org के द्वारा होगा। इस पोर्टल पर प्रत्येक पूर्व छात्र, समिति के सदस्य, पदाधिकारी एवं पूर्व आचार्य व वर्तमान एवं पूर्व पालक अपना पंजीयन कराएंगे। वेबसाइट पर पंजीयन करने के लिए क्यूआर कोड स्केन कर निर्धारित प्रपत्र में अपनी जानकारी भर कर पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन के बाद वार्षिक सदस्यता शुल्क 150 रुपए का ई-भुगतान करें। पंजीयन के समय दिया गया मोबाइल नंबर ही आपका यूजर आईडी होगा। कार्यशाला में लगभग 125 पूर्व छात्र, आचार्य एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह में उपस्थित हुए।
प्राचार्य राजकुमार देवांगन एवं चंद्रकिशोर श्रीवास्तव के उद्बोधन के पश्चात प्रथम सत्र का समापन हुआ। द्वितीय सत्र में हितानंद अग्रवाल एवं सुश्री ऋतु चौरसिया द्वारा पूर्व में समिति द्वारा किए गए कुछ कार्यों का विवरण देते हुए आग्रह किया गया कि और भी भैया-बहन इस समिति के माध्यम से विद्यालय के साथ जुड़े और विद्या भारती के नवीन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराएं एवं अपने बैच के सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सके ऐसा प्रयास करें, ताकि उनका भी सहयोग इस विद्यालय को एवं अन्य कार्यों में मिलता रहे। इसके पश्चात पूर्व छात्र परिषद् की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में संरक्षक सदस्य राजकुमार देवांगन (प्राचार्य), कमलेश देवांगन (आचार्य), सतीश सिंह ( आचार्य), हरनारायण सिंह ( आचार्य), अजय विश्वकर्मा (1989 बैच), अनिल तारेकर (1989 बैच), अजय जायसवाल (1989 बैच), पद्माकर शिंदे (1990 बैच), हितानंद अग्रवाल (1997), जयनारायण देवांगन (1997), नितिन गुप्ता (1997), कीर्ति अग्रवाल (1997), सुश्री ऋतु चौरसिया (1997), अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह (2000 बैच), उपाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, चन्दन सिंह (2000), श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव (1999), सचिव संवित साहू (2002), सहसचिव अमरेश प्रधान (1998), अखिलेश जायसवाल, श्रीमती चमेली देवांगन (2004), कोषाध्यक्ष अमोल कुमार (2000), सह कोषाध्यक्ष सौरभ स्वर्णकार (2001), संपर्क एवं प्रचार-प्रसार प्रमुख उमेश मकवाना (2001), अक्षय दुबे (2010), सुश्री सुषमा उपाध्याय (2006) शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में श्रवण देवांगन (2001), उमाकांत कैवर्त (2001), बलराम साहू (2002), अभिषेक सिंह (2006), चेतन मिश्रा (2012), श्रीमति स्वाति राठौर (2006) शामिल हैं। कार्यशाला में स्कूल के आचार्यगण सहित पूर्व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)