RAIGARH: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के घर में चोरी की घटना घटित हुई है। जिसमें अज्ञात चोरों ने घर में रखे हजारों रूपए के सामान को मौका पाकर पार कर दिया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायालय में राजेश सराफ रीडर के पद पर पदस्थ है। जिन्होंने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 21 दिसबंर से 02 जनवरी तक अवकाश पर दिल्ली गए थे।
तभी उस दौरान अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर मौके का फायदा उठाते हुए वहां चोरी कर फरार हो गया। 28 दिसबंर को जब न्यायाधीश के बंगले में न्यायालय का भृत्य विरेन्द्र कंवर देखरेख के लिए गया था। तब उसने ताला टूटा देखा और मामले की जानकारी राजेश सराफ को दी।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में घटित हुई चोरी की घटना
महंगे घड़ी, पेन समेत कई सामान की चोरी
रीडर राजेश ने फोन के माध्यम से न्यायाधीश को घटना के बारे में बताया। 3 जनवरी को न्यायाधीश रायगढ़ वापस आए और घर में सामान की जांच करने पर जानकारी हुआ कि महंगे घड़ी, पेन, बर्तन समेत 35 हजार रूपए के सामान की चोरी हो चुकी है। घटना के बाद मामले की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
(Bureau Chief, Korba)