Wednesday, November 5, 2025

              बिलासपुर : एसईसीएल के सीएमडी जे.पी. द्विवेदी ने एसईसीआर के जीएम तरुण प्रकाश से की मुलाकात

              • सीईडब्लूआरएल और सीईआरएल रेल कॉरिडोर परियोजनाओं के शीघ्र निष्पादन पर चर्चा, *पर्याप्त रेल रेकों की आपूर्ति पर बल

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री जे.पी. द्विवेदी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में सीईडब्लूआरएल (CEWRL) एवं सीईआरएल (CERL) रेल कॉरिडोर परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए सहयोगी रणनीति पर विशेष चर्चा की गई। लगभग 10 हज़ार करोड़ की लागत से विकसित की जा रही ये परियोजनाएँ रायगढ़ व कोरबा अंचल में 300 किलोमीटर के रेलवे ट्रेक का विकास करेंगी जिससे कोयले के त्वरित परिवहन को बल मिलेगा तथा नेटवर्क  कंजेशन से राहत मिलेगी । बैठक में कोयला परिवहन को सुगम बनाने के लिए एसईसीएल को रेलवे रेक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया, विशेष रूप से रायगढ़ क्षेत्र (बरौद एवं छाल साइलो/साइडिंग) तथा बैकुंठपुर क्षेत्र (चर्चा साइडिंग) में रेल रेल की उपलब्धता पर चर्चा हुई ।

              एसईसीएल और एसईसीआर के बीच यह समन्वय कोयला खनन क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने, निर्बाध कोयला परिवहन सुनिश्चित करने और लॉजिस्टिक्स सिस्टम को अधिक कुशल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा एसईसीएल और एसईसीआर मिलकर बुनियादी ढांचे के विकास एवं रेल परियोजनाओं को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता मिलेगी। बैठक के दौरान एसईसीएल के निदेशक तकनीकी श्री एन फ्रेंकलिन जयकुमार, सर के  साथ रहे ।


                              Hot this week

                              रायपुर : अबूझमाड़ के जंगलों से निकला सुशासन का उजाला

                              कच्चापाल की महिलाओं ने रच दी आत्मनिर्भरता की मिसाल,...

                              KORBA : देव दीपावली के अवसर पर हसदेव घाट में कल होगी भव्य महाआरती

                              नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अनुष्ठान...

                              KORBA : कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

                              सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों...

                              KORBA : रेल हादसे की जिम्मेदारी तय करने के साथ हो जांच – ज्योत्सना महंत

                              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना...

                              रायपुर : राज्योत्सव में पुलिस विभाग की प्रदर्शनी बनी सजीव रंगमंच

                              "न्यायपथ" नाटक के माध्यम से आकर्षक तरीके से दी...

                              Related Articles

                              Popular Categories