Thursday, September 18, 2025

KORBA : क्षत्रिय समाज महिला मंडल कोरबा ने किया होली मिलन व वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान समारोह

कोरबा (BCC NEWS 24): क्षत्रिय समाज महिला मंडल कोरबा द्वारा होली मिलन समारोह एवं वरिष्ठ महिलाओं के सम्मान का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में समाज की वरिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने जीवन में समाज और परिवार के प्रति अनुकरणीय योगदान दिया है। सम्मानित महिलाओं को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही, आयोजन में विभिन्न गेम्स और मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिससे माहौल और भी हर्षोल्लासपूर्ण बन गया कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल की पदाधिकारियों ने समाज की एकता और संस्कृति के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को और सशक्त बनाने में सहायक होते हैं। सभी उपस्थित महिलाओं ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे सफल बनाने में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories