Monday, December 29, 2025

              कोरबा: दिनदहाड़े एक्टिवा चोरी, महिला चोर ने चेहरा ढंककर दिया वारदात को अंजाम, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

              कोरबा: जिले में एक महिला चोर ने दिनदहाड़े एक्टिवा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की शिकार हुई स्कूटी सीए की पढ़ाई कर रहे संस्कार गुप्ता की है। पूरा मामला पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घटना सोनालिया चौक नहर के पास की है।

              CCTV में कैद हुई संदिग्ध महिला चोर

              जानकारी के अनुसार, संस्कार गुप्ता का घर सुनालिया चौक मुख्य मार्ग पर है। वो सीए की पढ़ाई कर रहा है। उसने अपनी स्कूटी (क्रमांक CG12 AS 7826) को सुबह कोचिंग से लौटकर अपने घर के बाहर खड़ा किया था। जब वो शाम चार बजे घर से बाहर निकला, तो स्कूटी गायब मिली। स्कूटी चोरी होने की शक में उसने आसपास के दुकानों के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध महिला दिखाई दी।

              महिला चोर ने कपड़े से ढंक रखा था चेहरा

              उसने चेहरा कपड़े से ढंक रखा था। वह जींस और टी-शर्ट पहने हुए थी। फुटेज में दिख रहा है कि महिला ने पहले एक-दो बार रेकी की। फिर भीड़भाड़ के बीच शातिराना अंदाज में स्कूटी चुरा ली। चोरी के बाद वह संजय नगर की तरफ भागी।

              पुलिस कर रही जांच

              सस्कार गुप्ता ने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर चोर महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।

              स्थानीयों में दहशत

              स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला चोर की वारदात का अंदाज पेशेवर था। ऐसा लगता है कि उसने पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              Related Articles

                              Popular Categories