Thursday, July 31, 2025

कोरबा: दिनदहाड़े एक्टिवा चोरी, महिला चोर ने चेहरा ढंककर दिया वारदात को अंजाम, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

कोरबा: जिले में एक महिला चोर ने दिनदहाड़े एक्टिवा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की शिकार हुई स्कूटी सीए की पढ़ाई कर रहे संस्कार गुप्ता की है। पूरा मामला पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घटना सोनालिया चौक नहर के पास की है।

CCTV में कैद हुई संदिग्ध महिला चोर

जानकारी के अनुसार, संस्कार गुप्ता का घर सुनालिया चौक मुख्य मार्ग पर है। वो सीए की पढ़ाई कर रहा है। उसने अपनी स्कूटी (क्रमांक CG12 AS 7826) को सुबह कोचिंग से लौटकर अपने घर के बाहर खड़ा किया था। जब वो शाम चार बजे घर से बाहर निकला, तो स्कूटी गायब मिली। स्कूटी चोरी होने की शक में उसने आसपास के दुकानों के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध महिला दिखाई दी।

महिला चोर ने कपड़े से ढंक रखा था चेहरा

उसने चेहरा कपड़े से ढंक रखा था। वह जींस और टी-शर्ट पहने हुए थी। फुटेज में दिख रहा है कि महिला ने पहले एक-दो बार रेकी की। फिर भीड़भाड़ के बीच शातिराना अंदाज में स्कूटी चुरा ली। चोरी के बाद वह संजय नगर की तरफ भागी।

पुलिस कर रही जांच

सस्कार गुप्ता ने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर चोर महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।

स्थानीयों में दहशत

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला चोर की वारदात का अंदाज पेशेवर था। ऐसा लगता है कि उसने पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : विशेष लेख : छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की मोटापे के विरूद्ध मुहिम

                              मोटापे से निपटने फिट इंडिया और स्वस्थ जीवनशैली जरूरी  पोस्टर...

                              रायपुर – मुख्यमंत्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी शुभकामनाएँ

                              विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सना,...

                              रायपुर : दिव्यांगजनों का कौशल विकास सारंगढ़, सरिया और सरसीवा में शिविर

                              रायपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कौशल विकास...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img