Tuesday, September 16, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 पर बंद, निफ्टी भी 143 अंक लुढ़का; बैंकिंग शेयर्स फिसले, FII की बिकवाली और मुनाफावसूली से यह गिरावट

मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 18 जुलाई को सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 143 अंक की गिरावट रही, ये 24,968 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही। एक्सिस बैंक का शेयर 5.25% नीचे बंद हुआ। BEL, कोटक बैंक और HDFC बैंक के शेयर में भी 2.5% गिरावट रही। वहीं, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर 2% तक चढ़े।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर्स गिरकर, वहीं 17 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। निफ्टी प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.46% गिरा। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और PSU बैंकिंग इंडेक्स में भी बिकवाली रही। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है।

17 जुलाई FIIs ने 3,694 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे

  • 17 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 3,694.31 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,820.77 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 17,330.49 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 19,790.01 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.21% नीचे 39,819 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.13% गिरकर 3,188 पर बंद हुए।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.33% ऊपर 24,826 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50% चढ़कर 3,534 पर बंद हुए।
  • 17 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.52% ऊपर 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.75% चढ़कर 20,886 पर और S&P 500 0.54% ऊपर 6,297 पर बंद हुए।

कल 375 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (17 जुलाई) को सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 101 अंक की गिरावट रही, ये 25,111 पर आ गया है।

सेंसेक्स 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और HCL टेक के शेयर्स 2.70% तक गिरकर बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील, ट्रेंट और टाटा मोटर्स के शेयर्स 1.70% चढ़े।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर्स गिरकर बंद हुए। NSE का IT इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.39% गिरा, मीडिया और बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही। रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयर्स आज ऊपर बंद हुए।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories