केरल: कन्नूर में कुछ युवाओं ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाकर एक छोटी बच्ची के गले में फंसी च्युइंगम निकालकर उसकी जान बचाई। पल्लिक्कारा इलाके में 16 सितंबर को एक बच्ची अपनी साइकिल के साथ खड़ी थी और च्युइंगम खा रही थी।
अचानक च्युइंगम उसके गले में फंस गई, जिससे उसे सांस लेने में परेशान होने लगी। बच्ची ने पास ही खड़े कुछ युवकों से घुटन और सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही। इसके बाद युवक उसकी ओर दौड़े।
एक युवक ने बच्ची को उठाकर उसे उल्टा किया और उसकी पीठ थपथपाई। कुछ ही देर में च्युइंगम बाहर निकल गया और बच्ची आसानी से सांसें लेने लगी। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो बुधवार को वायरल हुआ
पूरा घटनाक्रम 5 तस्वीरों में…

पल्लिक्कारा में रोड पर बच्ची और कुछ युवक खड़े हुए थे।

तभी बच्ची की युवकों के पास आती है और उनसे सांस लेने में दिक्कत होने की बात कहती है।

इसके बाद एक युवक बच्ची को उठाकर उसे उल्टा करता है।

इसके बाद दूसरा युवक भी आता है। बच्ची को जोर से हिलाने के बाद उसके गले से च्युइंगम बाहर निकल जाती है

च्युइंगम निकलने के बाद बच्ची आसानी से सांस ले पाती है।
शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने युवाओं की तारीफ की
केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने फेसबुक पर युवाओं की तारीफ करते हुए लिखा- पल्लिक्कारा, कन्नूर में युवाओं ने बच्ची के गले में फंसी च्युइंगम को निकालकर उसकी जान बचाई। इसके
सोशल मीडिया पर भी लोग युवाओं की बहादुरी और समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। बाद में बच्ची ने एक टीवी चैनल से कहा कि अब वह कभी च्युइंगम नहीं खाएगी।

(Bureau Chief, Korba)