रायपुर (BCC NEWS 24): आज राज्यपाल श्री रमेन डेका से महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रतापपुर स्थित विश्राम भवन में सौजन्य भेंट की। इस दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने विभागीय गतिविधियों एवं प्रदेश में संचालित महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी राज्यपाल को दी।
राज्यपाल श्री डेका ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें निरंतर प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शुभकामनाएँ दीं।
भेंट के दौरान राज्यपाल और मंत्री श्रीमती राजवाड़े के बीच पोषण अभियान, आंगनबाड़ी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा महतारी वंदन योजना के सकारात्मक प्रभाव पर भी चर्चा हुई।

(Bureau Chief, Korba)