रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लिख रही है। इस योजना से लाभान्वित होकर अब डोंगरगांव विकासखण्ड के ग्राम खुज्जी के सरपंच श्री अजय कुमार पंसारी का घर सौर ऊर्जा से जगमगा रहा है। श्री पंसारी ने अपने आवास में 3 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित किया है, जिससे उनका मासिक बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है। पहले जहां उन्हें प्रतिमाह 1200 से 1500 रूपए तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, वहीं अब यह पूरी तरह समाप्त हो गया है।
विद्युत विभाग के अनुसार, सौर ऊर्जा से उत्पादित अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जा रही है, जिसके बदले शासन द्वारा निर्धारित राशि लाभार्थी को प्रदान की जाती है। इससे न केवल घर की बिजली जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिल रहा है।
श्री पंसारी अब गांव के अन्य ग्रामीणों को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके प्रोत्साहन से कई ग्रामीण अपने घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण अंचलों में बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या को दूर कर रही है और लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है। श्री पंसारी ने योजना से लाभान्वित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना वास्तव में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है।

(Bureau Chief, Korba)




