बेंगलुरु: कर्नाटक के विजयनगर जिले में पुलिस ने शनिवार को 24 साल के युवक को माता-पिता और बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या के बाद तीनों के शवों को कोट्टूर स्थित उनके किराए के घर में दफना दिया था। तिलकनगर थाने की पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने बताया कि कोट्टूर निवासी आरोपी अक्षय कुमार ने 29 जनवरी को बेंगलुरु के तिलकनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उसके माता-पिता और बहन लापता हैं। इसके बाद खुद पुलिस के साथ मिलकर उन्हें ढूंढने का नाटक करता रहा।
जांच के दौरान आरोपी ने अलग-अलग बयान दिए, जिससे पुलिस को शक हुआ। इसके बाद मामला दर्ज कर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपने पिता भीमराज, मां जयलक्ष्मी और बहन अमृता की हत्या करने की बात कबूल कर ली। हत्या कैसे की इसकी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हत्याएं 27 जनवरी को की गई थीं। घर में दफनाए शवों को निकालने के बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ऑटोप्सी रिपोर्ट से मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस की शुरुआती जांच में वारदात के पीछे का मुख्य कारण प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है।

कोट्टूर के इसी घर में आरोपी अक्षय ने माता-पिता और बहन के शव दफनाए थे।
परिवार चित्रदुर्ग का रहने वाला था
भीमराज का परिवार मूल रूप से चित्रदुर्ग जिले के नायकनहट्टी गांव का रहने वाला था। काम के सिलसिले में वे लोग कई सालों से लगातार जगह बदल-बदलकर रह रहे थे। पहले वो चित्रदुर्ग में बटन की दुकान चलाते थे। उसके बाद बेल्लारी और फिर दावणगेरे में जाकर रहने लगे।
डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद का शक
दावणगेरे में उन्होंने करीब 1.5 करोड़ रुपए की लागत से एक घर बनाया था। करीब दो साल पहले यह परिवार कोट्टूरु आकर किराए के मकान में रहने लगा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में अक्षय के साथ कोई और भी शामिल था।

(Bureau Chief, Korba)





